Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarभाकियू की मीटिंग में फ़ारूक़ी की आवाज़ पर उमड़ी भीड़

भाकियू की मीटिंग में फ़ारूक़ी की आवाज़ पर उमड़ी भीड़

- Advertisement -
  • किसानों का काम करेगा वही देश पर राज करेगा: राजबीर जादौन

जनवाणी संवाददाता |

पुरकाजी: ज़हीर फ़ारूक़ी के नेतृत्व में किसानों की मीटिंग में पहुंचे भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन ने सूली वाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने से कार्यक्रम शुरु करते हुए कहा कि 5 सितंबर को लाखों किसान मुज़फ्फरगर की ऐतिहासिक धरती पर आ रहे हैं।

ये महापंचायत ये तय कर देगी कि देश मे जो किसानों का काम करेगा वही राज करेगा देश मे आंदोलन और आंदोलनकारियों को ज़िंदा रखने के लिए भाकियू कोई चुनाव नही लड़ेगी लाखो किसानो की व्यवस्था मुज़फ्फरगर वालो को संभालनी है सबसे ज़्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचकर व्यवस्था संभालने की अपील की प्रदेश अध्यक्ष ने भाकियू में जहीर फ़ारूक़ी चेयरमैन की कार्यशैली ओर सहयोग की जमकर तारीफें की

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार ने किसानों की साथ आम आदमी को भी छला है सरसो का तेल 200 रुपये किलो बिकवा दिया है किसानों को उजाड़ने ओर कम्पनियों के ग़ुलाम बनाने के लिए ये तीनो कानून लाये गए हैं तीनो कानून से देश बर्बाद हो जाएगा धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सारा दिन बारिश होने के बाद भी आप इतनी तादात में यहां मौजूद हो इससे पांच सितंबर की पंचायत की कामयाबी का अंदाज़ लगाया जा सकता है।

राजू अहलावत ने कहा कि अब देश के किसान समझ गए हैं कि आपस मे फुट डालकर ये सरकार आयी है अब किसी बहकावे में नही आयेंगे नो महीने पांच दिन आंदोलन को हो गए हैं अब पांच सितंबर को सरकार किसानो की सुनने पर मजबूर हो जायेगी तराई क्षेत्र के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह मान ने कहा कि जहीर फ़ारूक़ी के नेतृत्व में पुरकाजी को नई पहचान विकास के रूप में मिली है और भाजपा सरकार ने आन्दोलन को तरह तरह के हथकंडे अपनाकर बदनाम किया लेकिन किसानों की मेहनत ने सरकार को नाकाम कर दिया सरकार तानाशाह के रास्ते पर आंदोलनों को कुचलने के प्रयास करती है ये आंदोलन कुचलने नही दिया जायेगा कार्यक्रम से पहले काफी देर लगातार बारिश होने के बावजूद सैकड़ो किसान मीटिंग में आये और जहीर फ़ारूक़ी ने पुरकाजी के लोगो से अपील की ज्यादा से ज्यादा तादात में सही समय पर मुजफ्फरनगर पहुंचना है इस मौके पर गाजियाबाद अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, गड़वाल अध्यक्ष संजय सिंह, चरथावल से विकास शर्मा, नवीन राठी, विपिन मेंहदियान , प्रताप प्रधान, मांगेराम त्यागी, हाफिज मोहसिन आदि लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments