Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeNational NewsDAINIK JANWANI UPDATE: दूसरे फेज की वोटिंग जारी... मेरठ, मथुरा, वायनाड, नोएडा,...

DAINIK JANWANI UPDATE: दूसरे फेज की वोटिंग जारी… मेरठ, मथुरा, वायनाड, नोएडा, पूर्णिया सहित 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकतंत्र महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान होगा उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास थीं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है। आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

18वीं लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं। कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।

बागपत में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम हुई खराब
बागपत के सिसाना गांव में बूथ संख्या 275 पर ईवीएम खराब हो गई। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। उधर, अमीनगर सराय के बूथ संख्या 105 पर करीब 20 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ठीक कराई।

डीएम ने पत्नी के साथ डाला वोट
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ सेक्टर 27 के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

मेरठ में मतदान शुरू

02 18

बागपत में मतदान को लेकर उत्साह

04 20

बागपत में बिनौली के सर्व हितकारी इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 291 पर मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

हापुड़ में डीएम ने किया मतदान

03 20 scaled

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मतदान कर जनता को दिया संदेश मतदान अवश्य करें।

बागपत कंट्रोल रूम का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

05 19 scaled

बागपत लोकसभा सीट पर मतदान शुरू। कंट्रोल रूम का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण। वेब कास्टिंग के माध्यम से बूथों पर रखी जा रही नजर।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments