Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

यूथ-20 में वाद-विवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाकाथान व अन्य कार्यक्रम होंगे आयोजित

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यूथ-20 के आयोजन के लिए गुरुवार को अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डा. नवनीत सहगल के साथ किंग जार्ज मेडिकल कालेज के कुलपति सहित आयोजन से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

किंग जार्ज मेडिकल कालेज में आगामी 24 मार्च को यूथ-20 कार्यक्रम व सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाकाथान एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही विजेता प्रतिभागी को 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा।

महानिदेशालय स्तर पर आयोजित होने वाले यूथ 20 (वाई-20) कार्यक्रम की आधारभूत थीम जी-20 वसुधैव कुटुम्बकम, एक पृथ्वी, एक कुटुंब-एक भविष्य है। 24 मार्च को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम वेलविंग एण्ड स्पोर्ट्स एजेण्डा फार यूथ थीम पर होगा, इसमें भाग लेने के लिए सभी 75 जनपदों से दो-दो प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला प्रतिभागी होंगी।

कार्यक्रम में शुभारंभ सत्र में केजीएमयू के कुलपति का सम्बोधन होगा। इसके पश्चात मेंटल हेल्थ पर आयोजित सत्र में मॉडरेटर के रूप में प्रो मुकुल शर्मा उपस्थित रहेंगे। डा. क्षितिज श्रीवास्तव इमोशनल प्राबलम एण्ड सुसाईट पर अपना व्याख्यान देंगे। इनके अलावा प्रो वाईपीएस बलहारा एम्स नई दिल्ली, डा सुजीत कुमार केजीएमयू तथा डा भारत सलूजा आस्ट्रेलिया विभिन्न विषयों पर अपना विचार व्यक्त करेंगे।

स्पोर्ट्स सत्र के दौरान डा. अभिषेक सैनी केजीएमयू, डा. अनिरुद्ध शर्मा यूनाईटेड किंगडम, डा अंकित जोश बारसिलोना स्पेन तथा डा अमित जोशी नेपाल खेलों को बुद्धिमानी से चुनने तथा खेल की चोटों को रोकने के संबंध में अपना व्याख्यान देंगे। इसके अतिरिक्त योगा, आयुर्वेद, स्वास्थ्य से संबंधित सत्र का भी आयोजन होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चालीस वर्ष के बाद भी रहें चुस्त-दुरूस्त

अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रकृति की अनुपम देन इस मनुष्य जीवन...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

रेप की घटनाओं से दहला देश

वैसे तो देशभर में रेप की घटनाएं हर जगह...

महंगाई का विसर्जन कब होगा?

इस समय देश में त्योहारों का सीजन चल रहा...

Baghpat News: गणेश प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे दो श्रद्धलुओं की सड़क दुघर्टना में मौत

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: बड़ौत में अमीनगर सराय मार्ग पर...
spot_imgspot_img