Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंगदीपिका मेरे लिए बेहद स्पेशल हैं: शाहरुख खान

दीपिका मेरे लिए बेहद स्पेशल हैं: शाहरुख खान

- Advertisement -

 


लगभग दो साल बाद शाहरुख खान अपनी नई फिल्म, ’पठान’ की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। शूटिंग इसी महीने यशराज स्टूडियो में शुरू होने जा रही है। एक बार फिर से इसमें शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका नजर आएंगी। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहली बार शाहरुख के अपोजिट जॉन अब्राहम नजर आएंगे। शाहरुख खान में रिलीज ‘जीरो’ में आखिरी बार नजर आए थे। उसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी थी और वे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से पहले वाले जोश के साथ शाहरुख सैट पर लौट रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख एटली कुमार की फिल्म में बाप बेटे का डबल रोल करने जा रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में शाहरुख का एक किरदार इन्वेस्टिगेटिंग आफिसर है जबकि दूसरा किरदार मोस्ट वांटेड क्रि मिनल का होगा।

शाहरुख के फैन यह देखने के लिए बेहद रोमांचित हैं कि वह एक ही फिल्म में इन दो अपोजिट कैरेक्टर को किस तरह निभा पाते हैं। शाहरुख के प्रशंसकों को भरोसा है कि यह एक धमाकेदार फिल्म होगी।

प्रस्तुत हैं शाहरुख खान के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:-

आप पहली बार एटली की एक्शन फिल्म में डबल रोल निभाने जा रहे हैं। बेशक आप एक अनुभवी कलाकार हैं, लेकिन एक ही फिल्म में दो अलग-अलग तरह के किरदार निभाना आपके लिए कितनी मशक्कत का काम होगा?

-आपका होम वर्क ठीक नहीं है। सबसे पहले तो यह बता दूं कि इसके पहले भी मैं महेश भट््ट की ‘डुप्लीकेट’ में डबल  रोल निभा चुका हूं। इस फिल्म में मेरे दोनों ही कैरेक्टर बेहद दिलचस्प लेकिन चैलैंजिंग हैं और मुझे यकीन है कि मैं अपने अनुभव और मेहनत के आधार पर डायरेक्टर के विश्वास पर खरा उतर सकूंगा।

किसी भी डायरेक्टर के लिए डबल रोल हैंडल करना आसान नहीं होता। क्या आपको यकीन है कि ऐसे में एक बिल्कुल नए निर्देशक एटली उसे ठीक तरह से हैंडल कर सकेंगे?

-एटली हिंदी फिल्मों के लिए बेशक नए हों, लेकिन वे साउथ में अब तक अपनी तीन फिल्मों में वहां के लीड एक्टर्स से डबल रोल करवा चुके हैं। वहां पर ऐसा माना जाता है कि इस तरह के सब्जेक्ट पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है। वह एक बेहद अच्छे और बहुत अनुभवी निर्देशक हैं। मैं तो यही कहूंगा कि डबल रोल वाली फिल्में बनाने में उन्हें महारथ हासिल है।

आपकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ लगभग दो साल पहले रिलीज हुई थी। एक लंबे समय तक खामोश रहने के बाद अब आप एटली की फिल्म के अलावा यशराज फिल्स की ‘पठान’ के साथ राजकुमार हीरानी की भी फिल्म करने जा रहे हैं?

-राजकुमार हीरानी माइग्रेशन के कंसेप्ट पर आधारित एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि वह किरदार मुझ पर सूट करेगा। उनके साथ सिर्फ बातचीत चल रही है, अभी फाइनल कुछ नहीं हुआ है जबकि ‘पठान’ की शूटिंग हम इस साल के आखिर तक खत्म कर लेना चाहते हैं। उसके बाद एटली की फिल्म शुरू करेंगे।

‘पठान’ किस तरह की फिल्म है?

-यह यशराज फिल्स की एक रिवेंज ड्रामा बेस्ड फिल्म है। इसमें मैं पहली बार जॉन अब्राहम के साथ काम करने वाला हूं। मेरे अपोजिट दीपिका हैं। दीपिका मेरे लिए बेहद स्पेशल हैं क्योंकि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मेरे साथ की थी

अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘पठान’ में जॉन अब्राहम मेन विलेन के किरदार में हैं। ‘धूम’ की तरह उनका किरदार काफी दमदार है ?

-‘पठान’ के सारे कैरेक्टर ही बेहद दमदार हैं। जिस तरह यशराज बैनर मेरे लिए स्पेशल है, उसी तरह जॉन अब्राहम के लिए भी यह बैनर  स्पेशल है। ‘न्यूयार्क’ के बाद वह यशराज के साथ दोबारा काम करने जा रहे हैं मैं भी यशराज के साथ काफी काम कर चुका हूं।

प्रोडक्शन के मोर्चे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में क्या चल रहा है?

-हम अर्जुन कपूर के साथ एक थ्रिलर शुरू करने जा रहे हैं। इसे पुलकित डायरेक्ट करेंगे। यह अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। हमने हाल ही में इस का टायटल ‘धमाका’ फाइनल किया है। अभिषेक बच्चन के ‘बॉब बिस्वास’ है, और एक आलिया भट््ट के साथ डार्क कॉमेडी शुरू हो रही है। ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स के साथ भी हमारा कुछ कंटेंट पर मंथन चल रहा है।

– सुभाष शिरढोनकर

फीचर डेस्क Dainik Janwani

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments