जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लीग स्टेज के मुकाबले पूरे हो चुके हैं और चार टीमें नॉकआउट स्टेज यानी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
अब रविवार को पहले क्वालीफायर में अंकतालिका की शीर्ष दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।
दुबई में होने वाले इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी जबकि हारने वाली दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI…?
अनुभव बनाम युवा जोश
एक तरफ जहां अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ियों वाली चेन्नई सुपर किंग्स है तो दूसरी तरफ युवा कप्तान और खिलाड़ियों वाली दिल्ली कैपिटल्स। दोनों ही टीमों को हालांकि उनके पिछले लीग स्टेज मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम की तीन बार की चैंपियन है और उसके पास प्लेऑफ में खेलने का एक अच्छा अनुभव है, वहीं ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले खिताब की तलाश में है।
दोनों टीमों की ताकत
लीग के अनुभव की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है क्योंकि आठ बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार जीत हासिल कर चुकी है।
लेकिन पंत की अगुवाई वाली दिल्ली ने अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए इस पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेन्नई की ताकत उनकी बल्लेबाजी पर अधिक निर्भर है जबकि दिल्ली की गेंदबाजी जबरदस्त है।
लय में सलामी बल्लेबाज
दिल्ली की शिखर धवन और पृथ्वी शॉ और चेन्नई की फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने अपनी-अपनी टीमों को एक मजबूत शुरुआत दिलाई है।
सभी खिलाड़ी लय में हैं, ऐसे में उनकी टीमों को उनसे एक बार फिर से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी।
पिछले पांच मैचों में दिल्ली का दबदबा
दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में पंत सेना का पलड़ा भारी है। दिल्ली ने पिछले लगातार चार मुकाबलों में चेन्नई को पटखनी दी है।
इस सीजन में भी लीग स्टेज में दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें दिल्ली ने ही बाजी मारी है।
संभावित एकादश:
चेन्नई सुपर किंग्स:
फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड
दिल्ली कैपिटल्स:
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, एनरिक नोर्त्जे और कागिसो रबाडा