Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

भैंसाना के साथ शामली और थाना भवन के क्रय केंद्र हटाने की मांग

  • रालोद प्रतिनिधि मंडल गन्ना आयुक्त से मिला

जनवाणी संवाददाता |

शामली: मुज़फ़्फ़रनगर के भैसाना और जनपद शामली के दोआब शुगर मिल तथा बजाज शुगर मिल थानाभवन के किसानों का बकाया गन्ना भुगतान समय से न होने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना आयुक्त गन्ना क्रय केंद्र न चीनी मिलों को आवंटित किए जाने की मांग की।

मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को मांग पत्र सौंपते हुए रालोद प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले सीजन का गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है, जिससे किसान भुखमरी कि कगार पर हैं। किसान लगातार गन्ना भुगतान हेतू लम्बे समय से आंदोलन कर रहे है। इसलिए उपरोक्त तीनों शुगर मिल क्षेत्रों के किसान इन चीनी मिलों को अगले पेराई सत्र में गन्ना भी नही देना चाहते है।

साथ ही, जनपद मुज़फ़्फ़रनगर कि भैंसाना शुगर मिल के अलावा जनपद शामली की दोआब शुगर मिल व बजाज ग्रुप की थानाभवन शुगर मील का गन्ना का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए। किसानों कि मांग के अनुरूप इन मिल क्षेत्रों के गन्ना क्रय केंद्र स्थानांतरित किये जाए।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, पूर्व विधायक थानाभवन राव अब्दुल वारिस के नेतृत्व में विकास शौरम, सोहनलाल इटावा, अनगपाल इटावा, बबूल प्रधान सराय, उधम सिंह, राजीव, विनीत, मनोज भैसवाल, रविंद्र सिंह काकरान सेम कई अन्य गांव के किसान मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img