Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकृषि सुधार अध्यादेश के विरोध में धरना-प्रदर्शन

कृषि सुधार अध्यादेश के विरोध में धरना-प्रदर्शन

- Advertisement -
  • भारतीय किसान सेना ने संगठन कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता|

कांधला: भारतीय किसान सेना ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि सुधार विधेयक लागू करने का विरोध करते हुए कांधला स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम सदर संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा।

रविवार को भारतीय किसान सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में कांधला स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि सुधार विधेयक को वापस लिए जाने की मांग की।

इस दौरान उन्होने एसडीएम सदर संदीप कुमार व सीओ कैराना जितेन्द्र कुमार को देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कृषि सुधार विधयेक को वापस लिया जाए। कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए गन्ना किसानों का भुगतान किया जाए।

तीनों किसान विरोधी अध्यादेश को हटाकर सिर्फ एक अध्यादेश लागू किया जाए, जिसमें किसान की फसल का न्यूनतम मूल्य से कम खरीदारी न हो सके। किसानों के बिजली के बिल आधे किए जाए और नलकूपों का भार 10 हॉर्स पांवर से ज्यादा न किया जाए। गरीब मजदूर किसानों के लिए नये घरेलु विद्युत कनेक्शन एक किलोवाट की किए जाए। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

इस अवसर पर बाबूराम भंडारी, सतेन्द्र जावला, धर्मेन्द्र पंवार, राहुल पंवार, जसबीर फौजी, मौहम्मद शमी, अशोक चौधरी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments