- ऊन क्षेत्र के किसानों ने बाइपास मार्ग पर किया धरना-प्रदर्शन
- धरने पर बिजली विभाग के अफसरों के न पहुंचने पर नाराजगी
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: क्षेत्र के किसानों द्वारा गन्ना भुगतान, आवारा पशु व विद्युत विभाग के अधिकारियों के उत्पीड़न के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। जिस पर मंगलवार को की सुबह ही किसानों ने ऊन-बाईपास मार्ग के ऊन चौकी चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही, गन्ने से लदे वाहन को भी रोक दिया। करीब 3 घंटे के बाद सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अजीत कुमार सिंह तथा चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डा. कुलदीप पिलानिया व प्रभारी तहसीलदार सचिन कुमार वर्मा प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचें।
इस दौरान किसानों ने चीनी मिल अधिकारियों के समक्ष नए सत्र का बकाया भुगतान करने की मांग रखी लेकिन मिल अधिकारियों ने उसमें असमर्थता जताई जिसके बाद वार्ता टूट गई। किसान धरना प्रदर्शन करने पर अड़ गए। बाद में मिल अधिकारियों ने मिल के डायरेक्टर से बात की जिसके बाद उन्होंने 16 जनवरी तक 10 दिन का भुगतान, 31 जनवरी तक अगले 10 दिन का तथा आगे प्रत्येक हफ्ते का भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया। साथ ही, प्रभारी तहसीलदार सचिन कुमार वर्मा ने आवारा पशुओं को पकड़वाने का आश्वासन दिया तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को आवारा घूम रहे पशु को पकड़ने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी धरना स्थल पर आने के निर्देश दिए लेकिन वह नहीं आए जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार द्वारा विद्युत विभाग की ओर से विद्युत कनेक्शन न काटे जाने व उत्पीड़न न करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। धरने की अध्यक्षता बत्तीसा खाप के मंत्री देवेंद्र सिंह व संचालन पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार ने किया।
धरने में भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, शांता प्रधान, आशीष, राजवीर सिंह, प्रमोद चौधरी, सोमपाल सिंह, बिजेंद्र, रविंद्र मुंडेट, देवेंद्र गागोर, हरेंद्र प्रधान, विक्रम सैनी, मयूरासन बेगराज आदि शामिल रहे।