- 0 से 05 वर्ष के बच्चों के नियमित टीकारण कराने की अपील
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि शिशुओं का नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण बच्चों को 13 बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण से छूटे बच्चों के लिए तीन चरणों में अभियान चलाया गया है। शिशु का ससमय नियमित टीकाकरण सुनिश्चित हो सके और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
बचपन में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है। इसके लिए आशा, एएनएम व आगंनबाड़ी घर-घर जाकर शिशु के टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही हैं और टीकाकरण के फायदे के बारे में अवगत करा रही हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता भी देखने को मिल रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर ने बताया कि जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि 3662 बच्चों को पेंटा- 1, 3094 बच्चों को पेंटा- 2, और 2922 बच्चों को पेंटा-3, 3550 बच्चों को एमआर -1 और 4053 बच्चों को एमआर-2 वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस टीकाकरण पखवाड़ा में 134 एएनएम, 851 आशा कार्यकर्ता, 707 आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और 66 सुपवाइजर को जिम्मेदारी दी गई है, जो घर-घर जाकर बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है और टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण करवा रही हैं।