Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarआंधी से हुआ भारी नुकसान, किसानों में छाई मायूसी

आंधी से हुआ भारी नुकसान, किसानों में छाई मायूसी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: तेज आंधी तूफान आने से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें आम के पेड़ टूटने के साथ-साथ पोली हाउस की तहस नहस हो गया। सुबह किसान ने खेतों में जाकर देखा तो पोली हाउस की हालत देखकर मायूसी छा गई।

सोमवार देर रात्रि करीब एक बजे आए तेज रफ्तार आंधी तूफान ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया।जहां एक ओर बड़े-बड़े पेड़ टूट कर जमीदोंज हो गए।वहीं दूसरी ओर गांव मुबारिकपुर के किसान संजीव कुमार पुत्र वीरेंद्र दत्त ने शाहपुर खतौली मार्ग पर पोली हाउस लगा रखा है।

अचानक आए इस तेज तूफान के कारण पोली हाउस की पन्नी धराशाही होने के साथ-साथ समस्त पॉलीहाउस तहस-नहस हो गया। सुबह किसान ने जंगल में जाकर देखा तो पोली हाउस धराशाई हुआ मिला। देखते ही किसान के चेहरे पर मायूसी छा गई।किसानों का कहना है कि बेमौसम आई इस आंधी तूफान ने इस बार किसानों व आम के बागो की ठेकेदारी कर रहे ठेकेदारों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments