Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए बनाए कानून व अधिकारों पर की चर्चा

अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए बनाए कानून व अधिकारों पर की चर्चा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कृष्णा कॉलेज में आयोजित अल्पसंख्यकों की कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, कृष्णा कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डॉ. परवेज अहमद खान, कृष्णा कॉलेज आफ साइंस की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।

कृष्णा कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डा. परवेज अहमद खान ने कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 18 दिसम्बर, 1992 को जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा हेतु एक घोषणा पत्र जारी किया जिसके अनुसार प्रत्येक राष्ट्र का यह कर्तव्य है कि वह अपने देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की रक्षा करे।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 29 व 30 में शैक्षिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा हेतु प्रावधान बनाये गये है। विधि विभागाध्क्ष प्रदीप राठौर ने जातीय एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा हेतु बनाये गये सम्बन्धित कानून तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कर्तव्यों एवं अधिकारों की चर्चा की।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments