- पुरानी रंजिश के चलते समुदाय विशेष पर आरोप
- जिला बदर के खिलाफ आठ मुकदमे थे पजीकृत
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: थाना फलावदा के खाालिदपुर निवासी शातिर अपराधी सचिन उर्फ वीरी की मारपीट कर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव देंदूपुर के जंगल में मिला। पुलिस के मुताबिक वह जिला बदर चल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने रंजिश रखने वाले समुदाय विशेष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे ले पीएम के लिए भेज दिया।
जिला बदर के पिता कंवरपाल ने थाने पर दी तहरीर में कहा कि बेटा सोमवार रात लगभग नौ बजे गांव में रहने वाला अंसार के घर के लिए कहकर गया था, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर जब सचिन की जानकारी लेने के लिए अंसार के घर पहुंचे तो अंसार के परिजनों ने बताया की सचिन कल अंसार के साथ कहीं गया है
और सुबह वापस लौटेगा। सुबह लोगों ने जानकारी दी कि सचिन का शव देंदूपुर के जंगल में पड़ा है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश निकालने के लिए अंसार ने अपने पुत्र राजा भाई जब्बार और काजिम व कासिब के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी।
पांच माह पूर्व हुआ था जिला बदर
पुलिस के मुताबिक सचिन पर फलावदा थाने सहित आठ मुकदमे दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर होने के बाद पांच माह पूर्व उसे जिला बदर किया था। ग्रामीणों की माने तो जिला बदर होने के बाद भी सचिन पिछले काफी समय से गांव में ही था। पीड़ित के पिता द्वारा दी गई तहरीर भी सचिन की सोमवार को गांव में होने की और इशारा कर रही है। वहीं, एसपी कमलेश बहादुर घटनास्थल पहुंचकर परिजनों और थाना पुलिस से मामले की जानकारी ली है।
पांच साल पुरानी रंजिश का लिया बदला
जिला बदर हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बीरी चौधरी के पिता कंवर पाल ने तहरीर में बताया कि करीब पांच साल पहले सचिन उर्फ बीरी चौधरी ने गांव खालिदपुर के अंसार के भाई जब्बार को गोली मार दी थी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के बाद वह ठीक हो गया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुकदमा चला था। कुछ समय बाद दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया था।
उसी पुरानी रंजिश का षड्यंत्र रचकर धोखे से उनके पुत्र सचिन उर्फ बीरी चौधरी की हत्या कर दी। उन्होंने हत्या करने का आरोप राजा, अंसार, जब्बार, काजिम व कासिब पर लगाया है। मृतक परिजनों का कहना है कि वे पुरानी रंजिश को भूल गये थे। इसी कारण उनको बेटा सोमवार की रात को अंसार के साथ चला गया था और उक्त आरोपियों ने एकजुट होकर उनके पुत्र सचिन उर्फ बीरी चौधरी की हत्या कर दी।
युवक ने फांसी लगाकर जान दी
मेरठ: भावनपुर थाना के गांव किनानगर में देर रात अंकित पुत्र बिजेंद्र ने घर मे हो रहे क्लेश के करण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अंकित की मौत से उसकी पत्नी सरिता व मां रामेश्वरी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध मे भावनपुर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
चार दिन में हत्याओं का दौर जारी डकैती का खुलासा नहीं
मेरठ: मुंडाली क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इसके बाद जिले में लगातार दो महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गई। जिले में एकाएक अपराधों में बढ़ोतरी के बाद पुलिस बैकफुट पर आई है। वहीं, डकैती की घटना में भी पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। पुलिस टीमें लगातार डकैती की घटना के खुलासे पर काम कर रही है।
जिले में लगातार चार अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं दिखाई देता।
यही वजह है कि भावनपुर थाना क्षेत्र ग्राम मेदपुर में पति नसरुद्दीन ने अपनी पत्नी फरजाना को इसलिए मौत के घाट उतार दिया। कि उसे संदेह था कि कहीं उसकी पत्नी फरजाना के अवैध संबंध थे। इसके बाद हस्तिनापुर में मिली एक महिला की लाश के बारे मे शिनाख्त की गई तो पुलिस को जानकारी हुई कि परतापुर थाना क्षेत्र निवासी मीनू की हत्या कर शव को हस्तिनापुर में फेंका गया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि मीनू की हत्या उसके प्रेमी अर्जुन के पिता मनोज व उसके बेटे ने धारदार हथियार से गला काटकर की थी। हालांकि हत्या में शामिल मनोज का बेटा अरुण अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने मीनू हत्याकांड का खुलासा कर दिया था। फलावदा थाना क्षेत्र के खालिदपुर का जिला बदर अपराधी सचिन उर्फ बीरी की मवाना क्षेत्र ग्राम देदूपुर में हत्या कर दी गई। सचिन को जिला बदर किया गया था।