- जिला अस्पताल परिसर में पड़ी मिली शराब की खाली बोतल और पव्वे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शाम ढलते ही प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल में शराबी आसानी से देखे जा सकते हैं। यह हम नहीं कह रहे है आपको जगह जगह पड़ी शराब की बोतलें और पव्वे खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ इमरजेंसी के पास पुलिसकर्मियों की आवाजाही रहती है बाकी पूरा परिसर भगवान के भरोसे रहता है। जिला अस्पताल में दो बजे के बाद परिसर में सन्नाटा छाना शुरु हो जाता है।
वार्डों में जहां मरीज भर्ती रहते हैं वहां चहल पहल जरुर रहती है। शाम के बाद हालात पूरी तरह बदल जाते हैं। कर्मचारियों और डाक्टरों के जाने के बाद परिसर मयखाने में तब्दील हो जाता है। वार्डों के बाहर जहां लोगों की आवाजाही कम रहती है वहां पर शराबी बैठकर अपना गला तर करते हैं। दैनिक जनवाणी ने अस्पताल परिसर में पड़ी शराब की बोतलों और पव्वों को जब कैमरे में कैद किया
तो वहां मौजूद लोगों का कहना था कि इस तरह के नजारे तो रोज देखने को मिल सकते है। शराबियों को अगर रोको तो मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। दरअसल अस्पताल के आसपास की घनी आबादी के लोग शाम के समय परिसर में आ जाते हैं और नशेड़ी और शराबी कोनों में बैठकर नशा करने में व्यस्त हो जाते हैं।