Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarडीएम ने चयन समिति की बैठक में आवेदनकर्ताओं से किए सवाल जवाब

डीएम ने चयन समिति की बैठक में आवेदनकर्ताओं से किए सवाल जवाब

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: कलेक्ट्रेट में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजनान्तर्गत ऋण हेतु आवेदन पत्रों के चयन हेतु चयन समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी सी रवि शंकर को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी आवेदन वाहनों के लिये ऋण चाहने वालों के हैं। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नीरज कुमार, निवासी-रूड़की से पूछा कि आप क्या खरीदने के लिये ऋण लेना चाहते हैं।

इस पर नीरज ने बताया कि वह 30 सीटर बस खरीदना चाहता है, जिसे वह रोडवेज में अनुबन्ध के तहत लगाएगा। जिलाधिकारी ने नीरज से बस की वर्तमान कीमत, ऋण के किश्तों की किस प्रकार अदायगी करेंगे, स्थायी निवास, आय प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाइसेंस, सब्सिडी कितनी मिलेगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि इन्हें बैंक ऋण देने के लिये सहमत है।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने लाभार्थी उमरदराज से जानकारी ली कि आप वर्तमान में क्या कर रहे हैं। उमरदराज ने बताया कि मैं वर्तमान में किसी और की गाड़ी-डिजायर चला रहा हूं तथा छह-सात हजार कमा लेता हूं। जिलाधिकारी ने कहा कि किश्त चुकाने में कोई दिक्कत तो नहीं आएगी, इस पर उमरदराज ने कहा कि नहीं मैं किश्त आराम से अदा कर दूंगा। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि ऋण देने के लिये बैंक की सहमति प्राप्त हो गयी है।

जिलाधिकारी ने तीसरे लाभार्थी संदीप कुमार से पूछा कि आप वर्तमान में क्या कर रहे हैं। इस पर सन्दीप ने बताया कि वह बेरोजगार हैं तथा अपना स्वरोजगार करना चाहते हैं तथा टाटा की 52 सीटर बस लेना चाहते हैं, जिस पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी है। उन्होंने बताया कि मार्जिन मनी की वजह से उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, रूड़की से सैद्धान्तिक सहमति नहीं बन पाई है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी अन्य बैंक से बातचीत करिये या उसी बैंक से अपने आवेदन की सम्परीक्षा कराकर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

सन्दीप कुमार के पश्चात जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ता ललित कुमार से उनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ललित कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में कुछ नहीं कर रहे हैं। वे टाटा की इण्डिको लेना चाहते हैं, जिसके लिये उनके चाचा, जो ट्रवल एजेंसी चला रहे हैं, गाइड कर रहे हैं तथा बैंक ने ऋण देने की सहमति प्रदान की है।

जिलाधिकारी ने ललित कुमार के पश्चात मनोज कुमार, लक्सर रोड, पंचमखेड़ी से जानकारी हांसिल की। जिस पर मनोज कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में गन्ना व गेहूं की खेती कर रहे हैं, जिसे वह सहकारी समिति में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि वह टेम्पो ट्रवलर लेना चाहते हैं तथा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ऋण देने के लिये सहमत है। इस प्रकार जिलाधिकारी ने पांच लाभार्थियों से विस्तृत जानकारी ली तथा एक लाभार्थी अनुपस्थित था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित करना है। वह अपने साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रचार-प्रसार के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें।
बैठक में पर्यटन, परिवहन, बैंक के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments