जनवाणी संवाददाता |
मंसूरपुर: शुक्रवार को डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर में वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह,उप जिलाधिकारी खतौली इंद्रकांत द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह शुगर मिल पहुंचे और निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान चीनी मिल के अधिकारीगण फैक्ट्री मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा,गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह,कैन मैनेजर प्रदीप राठी,फैक्ट्री के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। वैक्सीनेशन कैंप में शाम पांच बजे तक 175 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।शुगर मिल प्रशासन द्वारा मिल के गन्ना किसानों व मिल के आस-पास के गांव से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अपने वाहन भेज कर सभी को टीकाकरण करवाया गया।यह टीकाकरण शनिवार को भी जारी रहेगा।