जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: गिरधारी लाल जैन मेमोरियल स्कूल में प्रयत्न संस्था एवं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वधान में एक निशुल्क टीकाकरण कैंप आयोजित किया। इस कैंप में लगभग 250 नागरिकों ने टीका लगवाया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर प्रयत्न के अध्यक्ष मुकेश अरोरा, महासचिव असद फारूकी, पूर्व सभासद योगेश मित्तल, गिरधारी लाल स्कूल के गौतम जैन, मोहम्म्द शावेज, ईशान अग्रवाल, डा. गीतांजलि वर्मा व उनकी पूरी मेडिकल टीम रही। प्रयत्न संस्था के चेयरमैन समर्थ प्रकाश ने भविष्य में भी इसी तरह कोरोना से लड़ाई में प्रयत्न टीम के सहयोग की बात कही। कैम्प का संयोजन असद फारूकी, योगेश मित्तल एवं मोहम्मद शावेज ने किया।