Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडीएम के अधिकारियों को चुनावी मोड में आने के निर्देश

डीएम के अधिकारियों को चुनावी मोड में आने के निर्देश

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बचत भवन में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुये डीएम के. बालाजी ने अधिकारियों से कहा कि वह सभी चुनावी मोड में आ जाये व भारत निर्वाचन आयोग लारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये पूरी पारदर्शित, ईमानदारी व सुचितापूर्ण ढ़ंग से निर्वाचन संपन्न कराये।

डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन बैलेट पेपर से होगा। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं होना सुनिश्चित करें तथा मतदान केन्द्रों पर बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय व रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान एक दिसम्बर को और मतगणना तीन दिसम्बर को होगा।

नामांकन 12 नवम्बर तक होंगे। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी होगा व तीन अन्य कार्मिक होंगे। पीठासीन अधिकारी राजपत्रित अधिकारी को ही बनाया जायेगा। उन्होने निर्देशित किया कि कार्मिकों का प्रशिक्षण, उनकी ड्यूटी के लिए रेनडोमाइजेशन आदि सभी कार्य समय से पूर्ण कराये।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि निर्वाचन के लिए जनपद में 31 मतदान केन्द्र व 77 बूथ होंगे तथा शिक्षक के लिए 30 मतदान केन्द्र व 30 बूथ होंगे। निर्वाचन के लिए कुल 107 मतदेय स्थल होेंगे। पत्रों की जांच 13 नवम्बर को की जायेगी व नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 17 नवम्बर है। मतदान पूर्वान्ह 08.00 से सांय 05.00 बजे तक होगा। निर्वाचन के लिए 297016 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30012 मतदाता है। इस अवसर पर सीडीओ ईशा दुहन, एसपी क्राइम राम अर्ज, सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह, सीटीओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments