Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliलंबी कूद में दृष्टि और फ्राग रेस में इज्मा ने मारी बाजी

लंबी कूद में दृष्टि और फ्राग रेस में इज्मा ने मारी बाजी

- Advertisement -
  • नगर के बीएसएम स्कूल में एथलीट मीट का दूसरा दिन

जनवाणी संवाददाता  |

शामली:  शुक्रवार को एथलीट मीट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि शामली नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने बीएसएम स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनजर छाया सिंह व प्रधानाचार्य डा. रीना सिंह तथा संकल्प शिक्षा सेवा संस्थान समिति के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पदक देकर सम्मानित किया। अरंविद संगल ने कहा कि छात्रों को सदैव जीत की ज्वाला को मन में जलाए रखना चाहिए, जीत निश्चित ही आपकी होगी।

30 6

समिति से भूषण जिंदल व संजय गोयल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। एथलीट मीट के दूसरे दिन सीनियर वर्ग की 400 मीटर बालिक की दौड़ में तनस्वी प्रथम, छाया द्वितीय व भूमि तृतीय और बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, लखन द्वितीय व आर्य तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी ओर, जूनियर बालक वर्ग में विनायक प्रथम, आर्यन द्वितीय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में वंशिका प्रथम, लवी चौधरी द्वितीय व अदिति तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में लखन प्रथम, वंश मलिक द्वितीय व लक्ष्य मलिक तृतीय स्थान पर रहे।

सब जूनियर वर्ग की शैक रेस में अर्नव प्रथम, अंश द्वितीय व रिहान तृतीय तथा बालिका वर्ग में पीहू प्रथम, गुंजन द्वितीय व धनिका तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग की लांग जम्प में आर्यन प्रथम, शोएब द्वितीय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. रीना सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए गुणकारी व्यायाम भी है। ये बच्चों में समूह की भावना का विकास करते हैं।

उप प्रधानाचार्य नीरज कौशिक ने विजेताओं के साथ-साथ हाउस सदस्य दवित दुहुन, हरित, रविन्द्र कुमार, पूनम नामदेव, रीना रानी, अनिता, अंकुर जैन, डा. गरिमा सिंह को बधाई दी। उन्होंने आॅवर आॅल इंचार्ज शिवम छाबडा व क्रीड़ाध्यक्ष उपवन शर्मा व दीपक चौधरी को उनके बेहतर कार्य की सराहना की।

इस मौके पर संकल्प शिक्षा सेवा संस्थान से अध्यक्ष सुनील अरोडा, मनोज मिततल, भूषण जिंदल, संगीता जिंदल, संजय जिंदल, कमलवीर, संजीव लोहान, राम अवतार ऐरन, रवि संगल, वंश नामदेव आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments