Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखरखौदा के द्विज गोयल ने हासिल की 71वीं रैंक

खरखौदा के द्विज गोयल ने हासिल की 71वीं रैंक

- Advertisement -
  • कस्बा सहित जिले का किया नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता |

खरखौदा: सिविल सेवा सर्विस वर्ष 2023 की परीक्षा में 71वीं रैंक हासिल कर द्विज गोयल उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व. मुनेश गोयल मूल निवासी किठौर ने कस्बा सहित जिले का नाम रोशन किया है। द्विज गोयल जब पांच वर्ष के थे किठौर में थे उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उसके बाद मां सीमा अग्रवाल के साथ कस्बा खरखौदा में नाना सतीश पुत्र स्व. मुन्नालाल अग्रवाल के पास रहने लगे और हापुड़ स्थित दीवान इंटर कॉलेज से 10वीं कक्षा 12 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण के बाद भोपाल के एनआईटी कॉलेज से बीटेक कर एक वर्ष नौकरी करने के बाद वर्ष 2021 में पीसीएस की परीक्षा पास कर जिला युवा विकास कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली। परंतु पद ग्रहण न कर आगे बढ़ने का लगातार प्रयास करते हुए वर्ष 2022 में सिविल सेवा सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पांडेचरी मे कमिश्नर पर नियुक्त रहते हुए वर्ष 2023 की सिविल सेवा परीक्षा दी

और 71वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास कर आईएएस के लिए नियुक्ति मिली। द्विज गोयल की मां सीमा कस्बे के नेहरू विद्यापीठ कालेज में शिक्षिका के पद पर हैं। इससे पूर्व कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अलावा अन्य स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य किया।

01 26

आईएएस में नियुक्ति होने पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मामा राजीव, सुधीर, पल्लव अग्रवाल के साथ रिश्तेदार व आस-पड़ोस के लोगों के साथ नवनियुक्त चेयरमैन मनीष राज गौतम, सभासद मांगे सैनी, मोहित त्यागी, राजीव उर्फ विट्टू सक्सेना, एडवोकेट विपिन गुप्ता, अरविंद त्यागी, सतीश त्यागी आदि ने मिठाई खिलाई।

द्विज गोयल ने मुकाम तक पहुंचने का श्रेय मां को दिया

द्विज गोयल ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय में अपनी मां को देता हूं, जिन्होंने पिता की मौत के बाद विषम परिस्थितियों में मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।

नाना की आंखों से छलके आंसू

द्विज गोयल के आईएएस बनने पर जहां घर में खुशियां मनाई जा रही थी। वहीं एक सवाल के जवाब द्विज गोयल के पिता की मौत के बारे में पूछने पर उसके नाना सतीश की आंखों में आंसू छलक आए व बस इतना ही कहा कि पुरानी बातों से कोई फायदा नहीं।

पूठखास के मोहित बने आईएएस

रोहटा: गांव पूठखास निवासी मैनपुरी में डिप्टी जेलर के रूप में तैनात मोहित आईएएस बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। मोहित ने मैनपुरी में डिप्टी जेलर के पद पर रहते हुए सफलता मिली है। मोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि वे रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास निवासी हैं, उनके पिता पीतम सिंह प्राइवेट जॉब करते थे, उनकी मां कुसुमलता गृहिणी है। उनका एक छोटा भाई निशांत कुमार प्राइवेट जॉब करता है,

03 24

जबकि एक छोटी बहन है और यूसी जो 12वीं क्लास की छात्रा है। उनके दादा दाता राम गांव में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम किया करते थे। उनके दादा की इच्छा थी कि मोहित पढ़ लिख कर बड़ा आॅफिसर बने। जिसको लेकर मोहित दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करते थे। जिसके बाद वह 2019 बेंच मे डिप्टी जिला बने। जिन्हें उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर का पद दिया गया। अब डिप्टी जेलर के पद पर रहते हुए मोहित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा पास की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments