जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुयी ऑन लाइन प्रतियोगिता में दूसरे वर्ग में नजीबाबाद की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता तीन वर्गों में की गयी थी,प्रथम वर्ग में कक्षा एक से पांच,दूसरे वर्ग में कक्षा 6से 8 व तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में जनजागरूकता के लिए दी गयी थींम में “पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली” पुनर्कल्पना, मनोरंजन और पुनर्स्थापना) विषय पर चित्र बनाने थे। जिसमे दूसरे वर्ग में चित्र कला में सान्वी सक्सेना पुत्री प्रमील सक्सेना नजीबाबाद ने प्रथम प्राइज जीता। सान्वी सेंट मेरी की कक्षा 6 की छात्रा है।