Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutत्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गई ईवीएम

त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गई ईवीएम

- Advertisement -
  • मतदान के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर कताई मिल में 90 वार्डों समेत मेयर के प्रत्याशियों के भाग्य की सुरक्षा त्रिस्तरीय की गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर सिविल पुलिस रहेगी। इसके बाद सशस्त्र पुलिस तैनात रहेगी और तीसरे स्तर पर पीएसी को तैनात किया गया है। 21 पुलिस कर्मियों को 12-12 घंटे की ड्यूटी लगाया गया है। गुरुवार को नगर निकाय चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों का परिणाम ईवीएम में बंद हो गया।

24 12

गुरुवार को शाम छह बजे तक मतदान कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच संपन्न हुआ। मतदान के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच परतापुर स्थित कताई मिल में भिजवाया गया। जिसमें शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के द्वारा कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया। जिसके बाद वहां पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया।

नगर निगम क्षेत्र में बुधवार 11 मई को मेयर व पार्षद पद के लिये चुनाव कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान एडीजी राजीव सभ्भरवाल व डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम पुलिस महकमे के आलाधिकारी अलर्ट रहे। सुबह सेवेरे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो अधिकारी फील्ड में सड़कों पर उतर गये और बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

25 9

इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों के बाहर खड़ी भीड़ को वहां से हटवाया ताकि मतदान के दौरान कोई घटना न हो। वहीं कुछ बूथों पर छुटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो अधिकतर बूथों पर मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच पोलिंग पार्टियां उन्हें लेकर परतापुर स्थित कताई मिल में पहुंची।

इस दौरान पोलिंग पार्टियों ने लिखापढ़ी के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा। देर रात्रि तक पोलिंग पार्टियों के द्वारा ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखवाई गई। इस दौरान स्ट्रांग रूम के चारों तरफ कडा सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिसमें स्टांग रूम के चारों तरफ दूर-दूर तक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

पोलिंग पार्टियां दिखी परेशान

पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को लेकर परतापुर स्थित कताई मिल लेकर पहुंची तो वहां पर बसों को स्ट्रांग रूम से काफी दूर रोक दिया गया। जिसमें उन्हे करीब दो किमी तक पैदल चलना पड़ा। जिसमें अधिकतर पोलिंग पार्टियों में पीठाशीन अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी ईवीएम को हाथों में लिये स्ट्रांग रूम पहुंचे।

26 13

उन्होने बताया कि बसों को स्टांग रूम से ज्यादा दूरी पर रूकवा दिया गया, यदि स्ट्रांग रूम से थोड़ी दूर खड़ा कराते तो कम से कम उन्हें परेशानी न उठानी पड़ती।

सदर तहसील के स्ट्रांग रूम में भी संगीनों के साये में रखी गई ईवीएम

सदर तसहील को भी मतगणना केंद्र बनाया गया। जिसमें सिवालखास एवं खरखौदा नगर पंचायत की ईवीएम रखने के लिये स्टांग रूम बनाया गया है। सिवालखास एवं खरखौदा नगर पंचायत में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद बुधवार को देर शाम मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच सदर तहसील पहुंचाया गया। जिसमें संगीनों के साये में उन ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments