Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपहले दिन प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच

पहले दिन प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच

- Advertisement -
  • शनिवार को शाम 5 बजे जांच के बाद चस्पा होगी सूची
  • रविवार को नाम वापसी और प्रतीक चिह्न होंगे आवंटित

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 13 और 15 अप्रैल को जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिला पंचायत सदस्य के पर्चों की जांच का कार्य जहां कलक्ट्रेट परिसर में किया गया, वहीं ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर जमा हुए नामांकन पत्रों की जांच का कार्य जनपद के पांच विकास खंड मुख्यालयों पर किया गया।

शनिवार को भी पर्चों की जांच की जाएगी। उसके बाद रविवार की सुबह उम्मीदवारों की सूची चस्पा की गई। उम्मीदवार उसी दिन अपराह्नन तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। अपराह्नन तीन बजे के बाद प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 26 अप्रैल को प्रस्तावित है। चुनाव के लिए 13 व 15 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत के 19 वार्डों पर सदस्य पद के लिए जहां 395 नामांकन पत्र जमा हुए थे, वहीं पांचों ब्लॉकों में ग्राम प्रधान पद के 2752 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2643 और ग्राम पंचायत सदस्य के 4079 नामांकन पत्र जमा हुए थे।

सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जिन उम्मीदवारों को शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच का समय दिया गया था, वे निर्धारित समय से जिला मुख्यालय के साथ-साथ संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर पहुंचें। अगर नामांकन पत्र में कोई छोटी-मोटी त्रुटि थी तो उसको उम्मीदवार से उसके ही सामने सही कराया गया है। पहले किसी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं थी।

अब अवशेष उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य अंतिम दिन शनिवार को किया जाएगा। उसके बाद रविवार को अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवार अपना पर्चा वापस ले सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लिए जाने पर दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

पर्चे की त्रुटियां कराई सही

ऊन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद शुक्रवार को पर्चो की जांच की गई। उम्मीदवार भी ब्लॉक कार्यालय पर काफी संख्या में पहुंचे संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों के सामने जांच की तथा पर्चों में रह गई त्रुटियों को दूर कराया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ब्लॉक में प्रधान पद के 71 पदों के लिए 885, सदस्य पदों के 956 पदों के लिए 1136 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के 117 पदों के लिए 643 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं जिनकी जांच चल रही है। शनिवार को जांच उपरांत फाइनल सूची चस्पा की जाएगी।

कांधला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय में नामाकंन पत्रों की जांच का कार्य शुरू किया गया। एडीओ संदीप कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान नामाकंन के लिए प्रधान पद के 511, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 919 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 435 नामाकंन पत्र प्राप्त हुए थे। प्रथम दिन में नामाकंन पत्रों की जांच के दौरान सभी नामाकंन पत्र सही पाएं गए हैं। जांच का कार्य अभी जारी है। शनिवार शाम तक जांच पूरी कर पांच बजे तक अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments