- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: पिचोकरा गांव के रहने आबकारी के सिपाही की मेरठ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जिससे गांव में शौक छा गया और परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।
सलीम उम्र 33 वर्ष पुत्र अख्तर आबकारी में सिपाही के पद तैनात था। वह यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि सलीम दूसरे तीसरे दिन घर आ जाया करता था। वह मंगलवार की शाम घर से अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए गया।
वह मेरठ में रोहटा बाईपास पर बस के इंतजार में खड़ा था कि एक अज्ञात बलेनो कार के चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर दूर जाकर पड़ा। गंभीर हालत में लोगों ने उसे रीटा अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलने पर पहुचे परिजनों ने उसे अर्टिमा अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सलीम की मौत से गांव में शौक छा गया और काफी संख्या में ग्रामीण उसके घर जमा हो गये।
इस दौरान पिता अख्तर, मां मुन्नी, पत्नी रुकसार, बच्चे फैसल व सनाया सहित परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल था।
- Advertisement -