जनवाणी संवाददाता |
मीरापुर: ग्राम टिकौला में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान कोरोना महामारी के दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया।
गोष्ठी के आयोजक पूर्व प्रधान नाहर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में टिकौला मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम.सी. शर्मा, मिल महाप्रबंधक साईम अंसार, वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक डा. जे.पी. गुप्ता, एंव वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक डा. सुधीर गुप्ता ने गन्ना बुआई से लेकर कटाई तथा उसमें होने लाभ व हानि, उपज व पैदावार को दोगुना करने व कम लागत में अच्छी फसल लेने, नई प्रजाति की फसल बोने तथा रासायनिक खाद का प्रयोग कर कम्पोस्ट व हरि खाद का अधिकप्रयोग करने पर बल दिया।
इस अवसर पर किसानो द्वारा कुछ समस्याऐं भी रखी गयी जिनका शीध्र समाधान करने का अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर नाहर सिंह एडवोकेट द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा अच्छा गन्ना पैदा करने वाले किसानो को भी मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
किसानो में प्रथम ओमवीर सिंह, द्वितीय विपिन चौधरी तृतीय स्थान पर जयपाल सिंह को सम्मानित किया गया। इस गोष्ठी में रामेन्द्र, नितिन, सत्यम, शिवम, विशाल, रणपाल, मोहनपाल, सुखवीर, सोनू, विरेन्द्र, नन्दकिशोर, मानसिंह, मनोज, सन्तरपाल, प्रेम, जितेन्द्र, नरेन्द्र, श्यामवीर आदि उपस्थित रहे।