Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबचत भवन में हुई 14वें वित्त आयोग की बैठक में लिया गया...

बचत भवन में हुई 14वें वित्त आयोग की बैठक में लिया गया फैसला

- Advertisement -
  • जलाशय पर खर्च होंगे 26 करोड़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के मुख्य चार जलाशय और गंगाजल पाइप लाइन से जोड़े जाएंगे। इस पर सोमवार को बचत भवन में हुई 14वें वित्त की बैठक में फाइनल मुहर लगा दी गई। 26.72 करोड़ रुपये नगर निगम जलाशय समेत कई विकास कार्यों पर खर्च करेगा। मेट्रो सिटी के विकास का जो खाका तैयार किया गया था, उस पर डीएम व महापौर ने मीटिंग में हरी झंडी दिखा दी। पेयजल समस्या को देखते हुए महापौर सुनीता वर्मा ने कहा कि शहर के मुख्य चार जलाशय को गंगाजल से जोड़ा जाना बेहद आवश्यक है।

क्योंकि पेयजल की शहर में गर्मी के मौसम में किल्लत रहती है। यदि गंगाजल पाइप लाइन से चारों जलाशय जोड़ दिये जाते हैं तो पेयजल की बहुत हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा। पेयजल की समस्या के अलावा शहर की सड़कों के निर्माण, नाले, पार्क और सफाई व्यवस्था सुधारने पर भी धनराशि खर्च की जाएगी। बैठक में कहा गया कि 14 वें वित्त आयोग से 26 करोड़ रुपये शहर के विकास पर खर्च किये जाएंगे, इसकी पूरी प्लानिंग करके माहापौर सुनीता वर्मा मीटिंग में गई थी।

उन्होंने एक-एक बिन्दू मीटिंग में रखा तथा कहा कि यह धनराशि शहर के विकास पर खर्च होनी चाहिए। 14वें वित्त आयोग की मीटिंग कमिश्नर लेती है, मगर कमिश्नर बीमार है। इस वजह से यह बैठक बचत भवन में चली, जिसमें डीएम के. बालाजी, माहापौर सुनीता वर्मा, नगरायुक्त मनीष बंसल समेत निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

माहापौर की अध्यक्षता में चली इस मीटिंग में कहा गया कि लंबे समय से 14वें वित्त की बैठक नहीं हुई थी, जिसके चलते शहर के विकास कार्य बाधित चल रहे थे। वर्तमान में 14वें वित्त में 26 करोड़ रुपये है, जिसको पेयजल योजना समेत शहर की खराब सड़कों पर खर्च करने के लिए मुहर लगा दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments