- बवाल में दोनों पक्षियों के 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं
- मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग
जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार : सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में सोमवार देर रात गाड़ी पार्क करने को लेकर दो अलग अलग समुदाय के लोग आपस मे भीड़े गए। शोक सभा मे पहुंचे लोगो की गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग।
बवाल के दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे और तलवारे भी चली। एक दूसरे पर पथराव भी किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 30 मिनट के बवाल में दोनों पक्षों से 8 से 10 लोग हुए घायल।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अतिक्ति पुलिस बल बुलाकर हल्का बल प्रयोग कर सभी को किया तितर-बितर कर दिया। घटना के बाद ग्राम रोशनाबाद के घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।