Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

केवीएस में पहली कक्षा के दाखिले शुरू, फर्स्ट लिस्ट जारी…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन यानि केवीएस में दाखिले होने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, केवीएस कक्षा एक में दाखिले की प्रक्रिया आज से यानि 21 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है। जहां बीते दिन यानि गुरूवार 20 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रवेश परिणाम घोषित किया थे।

दरअसल, जिन पेरेन्टस ने कक्षा एक में प्रवेश के लिए अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराया है, वह केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर परिणाम देख सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि, केवी में प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट आप केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर देख सकते हैं। अभिभावक पोर्टल पर लॉग इन करके लिस्ट की जांच कर सकते हैं। इस लिस्ट में चयनित होने वाले छात्र आज यानी 21 अप्रैल, 2023 से प्रवेश ले सकेंगे।

डाक्यूमेंट्स जो अनिवार्य हैं..

  • बर्थ सर्टिफिकेट

  • जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, बीपीएल)

  • अभिभावक का सर्विस सर्टिफिकेट

  • रेसिडेंस प्रूफ

  • परिणाम की घोषणा की पुष्टि करते हुए केंद्रीय विद्यालय, नोएडा सेक्टर 24 के एक अधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों का नाम लॉटरी सिस्टम में चुना गया है, वे 21 अप्रैल, 2023 से प्रवेश ले सकते हैं।

  • योग्य उम्मीदवारों का प्रवेश- आरटीई के अनुसार, केवल सेवा प्राथमिकता श्रेणी (I और II) से, उपरोक्त मानदंडों में प्रवेश के बाद आरक्षण कोटा की कमी के अनुसार किया जाएगा।

  • पंजीकृत छात्रों की प्रतीक्षा सूची भी प्रकाशित की गई है। कक्षा 1 का पंजीकरण 27 मार्च, 2023 को शुरू हुआ था और पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2023 थी। 6 वर्ष की आयु के बच्चे, केवीएस कक्षा 1 के लिए पंजीकरण करने के पात्र थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img