जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: इन दिनों हाथी खेतों की तरफ रूख कर रहे हैं और फसलों को रोजाना बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों के सामने तमाम तरह की दिक्कतें खड़ी हो रही हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम जियापोता की उप प्रधान कोमल ने हाथियों को खेतों की तरफ जाने से रोकने के लिए वन विभाग से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। किसानों का हुए फसलों के नुकसान के मुआवजा देने की भी मांग उठाई है।
उप ग्राम प्रधान कोमल ने कहा कि मिस्सरपुर, किशनपुर, फेरुपुर, कटारपुर, जियापोता, जमालपुर आदि क्षेत्रों में लगातार हाथी आ रहे हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगल से निकलकर हाथी रोजाना खेतों में पहुंचते हैं और किसानों की गन्ने, गेहूं, धान सहित अन्य फसलों को तहस-नहस कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वन विभाग को किसानों की समस्या को दूर करने के लिए जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए। वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था बनाए। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया है। हाथियों को खेतों में जाने से रोकने के लिए वन विभाग कोई ठोस प्रबंध नहीं कर पा रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी खेतों में आकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का मुआवजा दिया जाए। जानवर को रोकने के लिए तत्काल ठोस प्रबंध करें। जल्द से जल्द इस पर विभाग विचार करें। उन्होंने कहा कि जिन जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा वन विभाग द्वारा किसानों को दिया जाए।