Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatपूर्व प्रमुख की एजेंसी से नई बाइक और नगदी चोरी

पूर्व प्रमुख की एजेंसी से नई बाइक और नगदी चोरी

- Advertisement -
  • सपा नेता असलम प्रमुख की बाइक एजेंसी में सेंधमारी

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: मेरठ-करनाल हाईवे स्थित टीवीएस बाईक एजेंसी के शोरूम में दीपावली की रात्रि चोरों ने शटर फाड़ कर सपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख असलम बधुपुरा की एजेंसी से करीब 5 हजार रुपये की नगदी के अलावा नई अपाचे बाईक व इनवर्टर बैटरा चोरी कर लिया। घटना की जानकारी पर सुबह सीओ कैराना पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

दीपावली की रात्रि मेरठ करनाल हाईवे पर सेंट आरसी कांवेट स्कूल के समीप टीवीएस बाईक की ऐजेंसी का चोरों ने शटर फाड़कर वहां से नई अपाचे बाईक के अलावा इनवर्टर बैटरा तथा 4800 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। एजेंसी में चोरी की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुई जब कर्मचारी एजेंसी पर पहुंचे।

उन्होंने एजेंसी के मालिक असलम प्रमुख ग्राम बधुपुरा ने पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ कैराना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी। सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह ने बताया घटना की सूचना मिली थी। इस मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्यवाही की जाएगी।

जाट कालोनी में लाखों के जेवरात नगदी चोरी

आदर्श मंडी क्षेत्र के जाट कालोनी निवासी प्रदीप मलिक पुत्र सत्यपाल सिंह दीपावली पर्व पर देवता पूजन के लिए परिवार के साथ पैतृक गांव चूनसा गया था। बताया गया है कि उसके बाद चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात एवं हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। अपराह्न करीब 3 बजे जब परिवार घर लौटा तो मकान के ताले टूटे देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए।

उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की है। प्रदीप मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने मकान से सोने का हार, गले की चैन, अंगूठी, पायजेब, चांदी के सिक्के सहित करीब 35 हजार रुपये की नकदी चोरी की है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मकान में कार्य करने वाले मजदूर तथा मिस्त्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments