Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

फ्रेशर्स का स्वागत, लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद, रुड़की में बीएएमएस प्रथम वर्ष नवआंगतुक छात्र/छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकांक्षा राठौर (बेसिक शिक्षा अधिकारी, रुड़की) द्वारा दीप प्रजवलित करने से की गयी।

क्वाड्रा संस्थान प्रबन्धक समिति की ओर से क्वाड्रा संस्थान सचिव डॉ रकम सिंह ने मुख्य अतीथि आकांक्षा राठौर को शाल पहनाकर क्वाड्रा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस की छात्रा वत्सला श्रीवास्तव, प्रज्ञा, तनिष्का, जैहरा, जौया, और छात्र अभिप्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के उपरान्त नवआंगुतक छात्रों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, राष्ट्रभक्ति, मनोरंजक, नृत्य, गीत, लोक गीत, आयुर्वेद उत्थान आदि प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की। मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर चुनाव में निर्णायक मण्डल समिति सदस्यों डॉ जितेन्द्र शर्मा, डॉ त्रिवेणी शास्त्री, डॉ० मोनिका चौहान द्वारा लवि राजपूत को मिस फ्रेशर व साकते प्रणव भारत को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।

दोनों मिस व मिस्टर फ्रेशर को क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद का ताज पहनाया गया। इसके अतिरिक्त छात्र उदित को मिस्टर रेक्टरो छात्रा रितिका को मिस रेक्टरो एवं छात्र मनन लाईमलाईट छात्रा प्रतिक्षा मिस लाईमलाईट व छात्र उबैद मिस्टर इन्टरटेरमेन्ट व छात्रा यशरा कमर को मिस इन्टरटेरमेन्ट चुना गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकांक्षा राठौर ने अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आत्मविश्वास प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। सचिव डा रकम सिंह ने छात्रों को अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने एवं आयुर्वेद की उन्नती हेतु प्रोत्साहित किया और प्रतिभावन छात्रों को क्वाड्रा की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस चौधरी विजयपाल सिंह, मनोज गोयल, डॉ ऋषभ जैन, अकलंक जैन ने छात्रों को शुभकामनायें दी। प्राचार्य डा प्रदीप कुमार ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए रोगियों की सेवा समर्पण भाव के साथ करने एवं आयुर्वेद को मन से अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संयोजन क्वाड्रा इंस्टिटयूट ऑफ आयुर्वेद सांस्कृतिक समिति डा सौरभ कुमार चौहान, डॉ अंकित त्यागी, डॉ समीक्षा रोथान, डॉ विपुल सिंह, डॉ गरीमा, डॉ अदिति यादव, के संयोजन में किया गया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, संजय सैनी, डा रजनीकांत, डॉ पियूष कपिल, डॉ शैरोन प्रभाकर, डॉ अनुरिता गुप्ता, डॉ चारु शर्मा, डॉ दीपिका, डॉ मयंक, डॉ भूमि सोनी, डॉ० योगेश कुमार, डॉ नेहा, डॉ पायल कुमार, डॉ आशीष, डॉ दीपा शर्मा, डॉ विद्यारानी जोशी, डॉ अंकित कुमार, डॉ अर्पिता, दीपक कुमार, शाहिद, खुशबू शर्मा मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img