Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कोविड अस्पतालों में खेल

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कोविड अस्पतालों में खेल

- Advertisement -
  • मेडिकल स्टोरों ने हाथ खड़े किये, नर्सिंग होम नहीं लगा रहे इंजेक्शन

ज्ञान प्रकाश |

मेरठ: कोरोना की गंभीरता के समय जब जान खतरे में पड़ जाती है तब जान बचाने के लिये जिस रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत पड़ती है उसको लेकर जमकर खेल हो रहा है। जिन कोविड अस्पतालों को इस इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है।

उनमें से कई अस्पतालों ने खेल करना शुरू कर दिया है। इंजेक्शन होने के बाद भी मरीज को इंजेक्शन न होने का पर्चा देकर शहर के मेडिकल स्टोरों में दौड़ाया जा रहा है। वहीं इस इंजेक्शन की मारामारी ने कोविड के मरीजों की परेशानियां बढ़ा दी है।

शहर में दिन भर मेडिकल स्टोरों खासकर खैरनगर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेने वालों की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन इंजेक्शन किसी को नहीं मिल पा रहा है। एक सप्ताह पहले तक स्थिति ऐसी नहीं थी लेकिन अब माहौल पूरी तरह से बदल गया है।

चार हजार रुपये से लेकर 5400 रुपये कीमत वाले इस इंजेक्शन की किल्लत को लेकर शासन ने इसे अपने हाथों में ले लिया है। शहर में कोविड मरीजों के लिये मेडिकल कालेज, सुभारती, लोकप्रिय अस्पताल, आनंद अस्पताल और न्यूटिमा को कोविड अस्पताल बनाया गया है।

शासन ने इनको सीधे तौर पर रेमडेसिविर का इंजेक्शन सप्लाई कर रही है। नये नियमों के तहत अगर किसी को इस इंजेक्शन को खरीदना है तो उसे कोविड अस्पताल का वो पर्चा साथ में लाना होगा जिसमें यह लिखा होगा कि अस्पताल में रेमडेसिविर का इंजेक्शन खत्म हो गया है।

इसके अलावा मरीज की कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट और आधार कार्ड भी लाना होगा। इस इंजेक्शन को लेकर कुछ अस्पतालों ने मरीजों को इंजेक्शन न होने का पर्चा लेकर मेडिकल स्टोरों के धक्के खाने के लिये मजबूर कर दिया है। शनिवार को आनंद अस्पताल और लोकप्रिय अस्पताल के परचे लेकर कुछ लोग खैरनगर दवा बाजार में घूमते देखे गए।

जबकि हकीकत यह है कि इस वक्त सभी कोविड अस्पतालों में यह इंजेक्शन सही तादाद में मौजूद है। दरअसल, शासन ने इस इंजेक्शन को तीन हजार रुपये में बेचने को कहा है, लेकिन जिस तरह से इस इंजेक्शन को लेकर खेल चल रहा है उससे यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि कोविड अस्पताल में मौजूद स्टाफ इतना महंगा इंजेक्शन लगा भी रहा है कि नहीं।

जिला मेरठ केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने बताया कि संगठन के पूर्व अध्यक्ष संजय बंसल ने ड्रग कंट्रोलर यूपी एके जैन से यह अपील की है कि करोना के बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए जिला मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति को बढ़ाया जाए वह इसका वितरण ड्रग अथॉरिटी व एसोसिएशन के माध्यम से किया जाए। जिससे हर मरीज को यह दवा उपलब्ध हो सके व इसका दुरुपयोग भी रोका जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments