Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगांधी आश्रम: फिर पहुंचे आरोपी वीडियो हुआ वायरल

गांधी आश्रम: फिर पहुंचे आरोपी वीडियो हुआ वायरल

- Advertisement -
  • वीडियो बनाने की भनक से आरोपी आनन-फानन में मौके से हुए फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गांधी आश्रम की प्राचीन धरोहर पर कुछ लोग लगातार कब्जा करने का प्रयत्न कर रहे हैं। इनके खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। फिर भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इनका बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। ये लोग अपनी कार से गांधी आश्रम में पहुंचे, जहां गांधी आश्रम की प्राचीन बिल्डिंग को तोड़कर नेस्तनाबूद किया गया था, उसी बिल्डिंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने के बाद ये लोग घूम रहे थे।

इनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जैसे ही आरोपियों को मालूम हुआ कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है, इसके बाद ये आरोपी आनन-फानन में भाग निकले, जिसमें पूरा वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, गांधी आश्रम की जमीन पर तोड़फोड़ कर कब्जा करने का मामला पहले सामने आ चुका है। इस मामले में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में खादी ग्रामोद्योग की तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसकी पुलिस विवेचना कर रही है।

इसमें 23 लोगों को नामजद किया गया था। ये नामजद आरोपी ही वायरल वीडियो में गांधी आश्रम परिसर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा आरोप लगाया जा रहा हैं। आखिर आरोपी इस तरह से खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी शिकायत भी आला पुलिस अफसरों को की गई है। अब देखना यह है कि गांधी आश्रम की जमीन से जुड़े मुकदमे में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती है या फिर नहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments