Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh Newsगोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी की बीए, बीकॉम, बीएससी की कट ऑफ

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी की बीए, बीकॉम, बीएससी की कट ऑफ

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए बीए बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ, बीकॉम का कट ऑफ मेरिट एवं प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 16 और 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी।

विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश की परीक्षाओं का आयोजन 26 अगस्त से शुरू हुआ था। स्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 तो परास्नातक की 14 सितंबर को खत्म हुई है।

स्नातक स्तर पर आयोजित बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित किया था।

अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकॉम, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ का कट ऑफ जारी करने के साथ काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया है।

कट ऑफ मेरिट

बीए

– 16 सितंबर : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सभी वर्ग के लिए 154-112 अंक तक, रैंक 198 तक।
दोपहर 1 से 4 बजे तक सभी वर्ग के लिए 111-104 तक, रैंक 440 तक।
– 17 सितंबर : सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सभी वर्ग के लिए 154-112 अंक, रैंक 198 तक।
– दोपहर 01 बजे से -04 बजे तक, सभी वर्ग के लिए 111-104 अंक, रैंक 440 तक।

बीएससी मैथ

16 और 17 सितंबर : सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक अनारक्षित वर्ग में 94 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी।

बीएससी बायो

16 और 17 सितंबर : सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनारक्षित वर्ग में 120 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त अभ्यर्थी।

बीकॉम

16 और 17 सितंबर : 11 बजे से -दोपहर 2 बजे तक सभी संवर्ग: 124 अंक तक।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments