जनवाणी ब्यूरो |
जलालाबाद: नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर पेंशन शिविर का शुभारम्भ किया। नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार, अधिशासी अधिकारी विजय आनंद ने गुलदस्ता भेंट कर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। शिविर में कैबिनेट मंत्री ने बताया की ऐसे दिव्यांग, वृद्ध, विधवा, पेंशन के लिए आवेदन करें जिन्होंने पहले आवेदन न किया हो।
राजस्व विभाग के कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहकर आय, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र तैयार करेंगे ताकि आवेदकों को प्रमाण पत्रों को पाने के लिए चक्कर न काटने पड़े। प्रत्येक ग्राम, न्याय व नगर पंचायत पर दो-दो माह के अंतराल में पेंशन शिविर आयोजित होंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों और बेसहारा लोगों जीवन को सबल बनाने के लिए प्रयासरत है।
पेंशन शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन के काफी संख्या में फार्म भरे गए। जिसमें वृद्धावस्था, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन तथा दिव्यांग उपकरणों की प्राप्ति के लिए काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। नगर पंचायत सभासद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने, पेंशन आवेदकों के आवेदन लिए। इस अवसर पर सभासद राशि चौधरी नाजिम मलिक अजीम बैग नामित सभासद बबली कश्यप अशोक कोरी नरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।