Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए

  • भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती पर भी जोर

जनवाणी संवाददाता |

बहादराबाद: बुधवार को बहादराबाद-धनौरी रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरिद्वार चुनौतियों से भरा जनपद है। पंचायत चुनाव सिर पर हैं। विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कैसे चूक हुई, उसकी समीक्षा भी की गई है। लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 11 सीटें भाजपा की होंगी।

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य संगठन के पदाधिकारी और सदस्य को निरंतर जारी रखे। उन्होंने कहा है कि भाजपा की रीति नीति को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और पार्टी को वार्ड स्तर पर और अधिक मजबूत किया जाए डॉ निशंक ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में सभी को समान लाभ मिला है। 50 वर्षों में जितना काम नहीं हुआ है, उससे ज्यादा काम हमारी सरकार ने पांच वर्षों में कर दिया है। प्रदेश में हरिद्वार जनपद को सबसे ज्यादा गरीब कल्याण का लाभ मिला है।

इस दौरान संगठन मंत्री अजेय कुमार ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान कभी भी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करता है । समय-समय पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। उन्होंने कहा है कि संगठन को और तेजी से कार्य करना चाहिए राजनीति के साथ-साथ सामाजिक तौर पर गतिविधियां बढ़ानी चाहिए। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को समझते हुए उनका त्वरित हल निकालना चाहिए।

राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी, भाजपा विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा, संजय गुप्ता, रानी देवयानी, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, विकास तिवारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img