- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता गोविंदा नूहं हिंसा पर किए गए ट्वीट को लेकर चर्चा में है। इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब गोविंदा ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। बता दें कि गोविंदा ने यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट से जारी किया है।
गोविंदा ने अपनी सफाई में कहा कि ‘ हेलो दोस्तों, हरियाणा की हिंसा पर किए गए वीडियो को मुझसे न जोड़ें। मैंने ये नहीं किया है। किसी ने मेरा अकाउंट हैक किया था। इस अकाउंट को मैं कई सालों से इस्तेमाल ही नहीं करता हूं। मेरी टीम भी मना कर रही है। वो मुझसे पूछे बिना कर भी नहीं सकते।
https://www.instagram.com/reel/CveNX4RBdnt/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
मैं साइबर क्राइम में ये मामला लेकर जाउूंगा। हो सकता है अभी ये इलेक्शन का दौर चलने वाला है, तो किसी ने ये सोच लिया होगा कि मैं किसी पार्टी से आगे न आ जाऊं तो इसलिए ऐसा किया गया है। मैं कभी ऐसा करता नहीं। किसी के लिए मैं ऐसा नहीं कहता।’
गोविंदा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘मुझे अभी एक फोन आया ट्वीट को लेकर मैं आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मैंने वो ट्वीट नहीं किया है। वहीं, वीडियो में उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी चाहने वालों जो मेरे मित्र गण है और फैन हैं।
उनके कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर दिया है। ट्विटर को तो मैं कई सालों से इस्तेमाल भी नहीं कर रहा। मेरी टीम ने कंफर्म किया है उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है। वो मुझसे पूछे बिना करती भी नहीं है कोई पोस्ट। मैं इस मैटर की साइबर क्राइम में शिकायत करूंगा।’
- Advertisement -