जनवाणी ब्यूरो |
शाहपुर: कस्बे के मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित एक स्क्रेप व्यापारी के प्रतिष्ठान व गोदाम पर जी एस टी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम ने छापे के दौरान गोदाम में रखे माल के खरीद फरोख्त की गहनता से जांच की। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा का कहना है कि गोदाम में रखे माल की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर वे अपनी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को देंगे, आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक गोदाम में रखे माल की जांच की जा रही है। छापेमारी की सूचना से कस्बे में हड़कंप मचा रहा।
गुरुवार को मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित जे के हाइड्रोलिक नाम के प्रतिष्ठान पर जी एस टी विभाग के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन अधिकारियों के साथ छापामारी की गई। प्रतिष्ठान व गोदाम पर एक साथ जी एस टी की टीम द्वारा छापामारी की खबर से हड़कम्प मच गया। आसपास के दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफू चक्कर हो गए। टीम द्वारा गोदाम व प्रतिष्ठान पर रखे माल की खरीद फरोख्त की गहनता से जांच की गई। तथा गोदाम में रखे माल की तुलाई की गई।
डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि कुछ समय से उच्चाधिकारियों को शिकायते मिलने पर की गई गठित टीम द्वारा जेके हाइड्रोलिक के गोदाम व प्रतिष्ठान पर मौजूद माल की खरीद फरोख्त की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर वे अपनी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को देंगे। उवच्चधिकारियो के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।