Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

सीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ

  • प्रत्येक माह की 21 तारीख को लगेगा विशेष कैंप
  • जिपं अध्यक्षा, भाजपा जिलाध्यक्ष, सीएमओ ने किया उद्घाटन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: परिवार कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस के विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को राजकीय चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्षा, भाजपा जिलाध्यक्ष और सीएमाओ ने संयुक्त रूप से खुशहाल परिवार दिवस शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।

सोमवार को शहर के राजकीय चिकित्सालय में खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर मासिक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, सीएमओ डा़ वीबी ढाका, चिकित्सा अधीक्षक डा़ रमेशचंद्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान सीएमओ डा़ वीबी ढाका ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा में परिवार कल्याण के लिए उपहार दिया गया है। माह की प्रत्येक 21 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें नई पहल किट शगुल का वितरण, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने वाले दम्पत्तियों का स्वास्थ्य केन्द्र में सम्मान एवं अनुभव विनियम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमएस डा़ सफल कुमार, डा़ दीपक कुमार, डा़ रामनिवास, डा़ बिजेन्द्र, मोनिका आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img