Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

क्या कपिल शर्मा के अंत की शुरूआत हो चुकी है?

CineVadi 2


कपिल शर्मा ने अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ 10 सितंबर को कम बैक किया। उनके शो के इस नए सीजन के पहले शो में अक्षय कुमार, बतौर गेस्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ को प्रमोट करते नजर आए। अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म के दूसरे स्टार्स रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता भी उनके साथ इस शो में मौजूद थे। इस नए सीजन में एक बड़े बदलाव के तौर पर सपना का केरेक्टर निभाने वाले कृष्णा अभिषेक को बाहर रखा गया। भारती सिंह के बारे में भी कहा जा रहा है कि एक बच्चे की मां बनने के बाद अब वो भी इस शो में रेग्युलरली नजर नहीं आएंगी।

चंदू भी इस बार शो से गायब हैं। कुल मिलाकर इस नये सीजन का यह पहला शो बुरी तरह फ्लॉप रहा। लगता है कि अब धीरे-धीरे दर्शकों को कपिल शर्मा की इस कॉमेडी शो से बोरियत महसूस होने लगी है। एक तो इस शो के जरिये वह लगातार उस में शामिल होने वाले लोगों को अपमानित करते रहे हैं, साथ ही महिलाओं के प्रति उनका जो नजरिया है, उससे आडियंस को खीज सी होने लगी है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है शो में एंटरटेनमेंट की जगह फूहड़ता ज्यादा हावी है। इस नए सीजन के पहले लगभग चार महीने तक कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ अमेरिका के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए गए थे, लेकिन वहां भी उनके प्रति लोगों में जोश और उत्साह की बेहद कमी नजर आई।

यही वजह रही कि वहां पूर्व से निर्धारित उनके आधे से अधिक शो वहां कैंसिल करने पड़े। कपिल शर्मा एक बेहद चालाक शख्स हैं। कभी खुद पर बुरी तरह आत्म मुग्ध रहे इस शख्स की समझ में भी यह बात अच्छी तरह आ चुकी है कि एक ही तरह के पकवान से सजी थाली अब लोगों का जायका खराब करने लगी है। इस वजह से उन्होंने दूसरी तरफ भी हाथ पैर मारने शुरू कर दिये हैं। कुछ साल पहले कपिल शर्मा ने फिल्मों के लिए ट्राई किया था लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली लेकिन एक बार फिर वह नंदिता दास द्वारा निर्देशित की जा रही एक फिल्म कर रहे हैं जिसमें वह शहाना गोस्वामी के अपोजिट एक डिलीवरी फूड राइडर का किरदार निभा रहे हैं।

इस साल जनवरी में निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी कपिल शर्मा के साथ एक फिल्म शुरू करने का एलान किया था लेकिन आज लगभग 9 महीने गुजर जाने के बाद भी उस फिल्म का कोई अता पता नहीं है। शायद साजिद उसे शुरू करने के पहले नंदिता दास की फिल्म के नतीजों को देख लेना चाहते हैं। कपिल शर्मा ने इस साल की शुरुआत में ‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट’ के द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया। नेटफ्लिक्स पर आॅन स्ट्रीम किए गए इस शो में कपिल खुद की लाइफ और जर्नी के बारे में बताते नजर आए लेकिन शो में कुछ भी नया नहीं होकर वही सारी बातें थीं जो वो अपने ‘कपिल शर्मा शो‘ में बार बार बताते रहे हैं।


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img