Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

रिपराज सिंह की टीवी पर हुई वापसी

CineVadi 2


टेलीविजन से सात सालों तक दूर रहने के बाद अभिनेता रिपराज सिंह चौहान एंडटीवी के ‘एक महानायक- डॉ बी. आर. आम्बेडकर’ के साथ वापसी कर रहे हैं। रिपराज इस शो में आनंद की भूमिका निभाएंगे, जिसे पहले कुंवर विक्रम सोनी निभा रहे थे। यह रोल उन्हें कैसे मिला, इस बारे में बात करते हुये रिपराज सिंह चौहान ने कहा, मैं आनंद राव का किरदार निभा रहा हूं, जो भीमराव का बड़ा भाई है।

भीमराव उस पर बहुत ज्यादा निर्भर रहते हैं, क्योंकि वह अक्सर उनसे मार्गदर्शन लेते हैं, उनका सपोर्ट मांगते हैं और उनसे प्रोत्साहन लेते हैं। आनंद हमेशा ही भीमराव के विचारों का सम्मान करता है और उसकी परछाई बनकर रहता है। आनंद के किरदार को बेहद शांत और सौम्य व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत किया गया है। हालांकि, आनंद एवं भीमराव का रिश्ता बेहद करीबी है, लेकिन अपनी अलग-अलग मान्यताओं की वजह से उनके रास्ते हमेशा टकराते रहते हैं। लेकिन जब परिवार पर कोई संकट आता है, तो वे उनके सपोर्ट में एकसाथ खड़े होते हैं। शो में आनंद का अपना सफर है, जो समय के साथ दर्शकों को नजर आयेगा। इस शो का प्रसारण जब से शुरू हुआ था, मैं तभी से यह शो देखता आ रहा हूं और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इस शो का हिस्सा बनूंगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे सपोर्ट करेंगे और मेरे किरदार को यूं ही अपना प्यार देते रहेंगे।

टेलीविजन से अपने ब्रेक और इतने लंबे समय बाद अपनी वापसी के बारे में बताते हुये रिपराज ने कहा, मैंने एक टेलीविजन शो में बतौर लीड सात साल पहले अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। हालांकि, मैंने बाद में फिल्मों और वेब सीरीज पर फोकस करना शुरू कर दिया। सच कहूं, तो इस असाधारण शो का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं। मुझे हमेशा से ही एक दमदार और ऐसे किरदार की तलाश थी।


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img