Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 2756 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

  • 150 ईरुपी वाउचर के माध्यम से निजी केन्द्रों पर निशुल्क किया गया अल्ट्रासाउंड

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान 2756 गर्भवती की जांच की गयी। 150 ईरुपी वाउचर के माध्यम से निशुल्क अल्ट्रासाउंड किए गए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान दिए जाने वाले पोषण, स्वास्थ्य जांच के बारे में जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ईरुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है। पीएमएसएमए के अंतर्गत अल्ट्रसाउन्ड सेंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से फ्री अल्ट्रसाउन्ड करा सकते हैं।

जिले के हर ब्लॉक में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सुविधा दी गई है, जिनमें शाहपुर ब्लॉक में डॉ मंजुला बालियान, मेमोरियल खतौली में संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर, जानसठ में स्टार रेडियोलॉजी सेंटर, खतौली में भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर, सदर में अनुश्री अल्ट्रासाउंड सेंटर, इंद्र डायग्नोस्टिक सेंटर, आशीर्वाद हॉस्पिटल, बुढ़ाना में मलिक नर्सिंग होम और आस्था हॉस्पिटल, खतौली में गुप्ता क्लीनिक एंड अल्ट्रासाऊंड सेंटर, मुजफ्फरनगर में श्रीजी डायग्नोस्टिक सेंटर और जीत नर्सिंग होम में ईरुपी वाउचर के तहत निशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाया जा सकता है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2756 गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच की गयी।

150 महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी गई। जिला परामर्शदाता जुनैद ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दूसरी व तीसरी तिमाही की गर्भवती पर फोकस रहता है। इसमें उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती को चिन्हित किया जाता है। उनकी स्थिति के हिसाब से उन्हें उच्च स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर किया जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध से डगमगाएगी अर्थव्यवस्था? GDP पर मंडराया खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img