- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भोपा रोड स्थित एसडी ग्रुप आफ कॉलेजेज में प्रीतम इन्टरनेशनल प्रा. लि. द्वारा व्यापक रूप से पूल कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया, जिसमें डा. अरविन्द कुमार निदेशक एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज, डा. आलोक गुप्ता प्रिंसिपल एसडी कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज पीजी, डा. सन्दीप मित्तल प्रिंसिपल एसडी कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज यूजी और डा. सचिन गोयल प्रिंसिपल एसडी कॉलेज आफ कॉर्मस ने कम्पनी से आयें मैनेजर एचआर डिपार्टमेन्ट कुलदीप और मैनेजर क्यूए डिपार्टमेन्ट कपिल गुप्ता का स्वागत किया।
विभिन्न पदो के लिए 30 छात्रों को चयन के इस चरण में सफल पाया गया, जिसमें स्टूडेन्ट इन्ट्रोडक्शन, टेक्नीकल एवं प्रोडक्शन स्किल का टैस्ट लिया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को तत्काल उचित वेतन मान के साथ नियुक्ति दी जाएगी। इस पूल कैम्पस प्लेसमेन्ट में डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा, एमबीए, बीबीए, बी कॉम, बीएससी तथा बीए के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं प्रवक्ता डा. विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, पोपिन कुमार, नवनीत वर्मा, डा. पारूल, अन्जर आदि का योगदान रहा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -