Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकुर्की नोटिस चस्पा, सदमें में अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत का...

कुर्की नोटिस चस्पा, सदमें में अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत का आरोप

- Advertisement -
  • परिजनों ने पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए किया हंगामा
  • लड़की भगा ले जाने के मुकदमें में नामजद है मृतक का पुत्र

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शहर के मोहल्ला कलंदरशाह में कुर्की नोटिस चस्पा करने गई पुलिस को देखकर एक अधेड़ की मौत हो गई। हार्ट अटैक आने से अचानक ही उसकी मौत होना बताया गया है। वहीं गुस्साए परिजनों व मोहल्लेवासियों ने शव सड़क पर रखकर खूब हंगामा प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लगाए। सूचना पर सीओ व कोतवाली प्रभारी पुलिस-पीएसी बल के साथ वहां पहुंचे तथा गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। देर रात तक इस मामले में वार्ता चल रही थी।

शामली शहर के मोहल्ला कलंदरशाह में सावेज उर्फ मुन्ना के मकान पर रविवार की शाम को कोतवाली पुलिस के दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे थे। पुलिस ने सावेज के नाम पर लिए गए कुर्की नोटिस को उसके मकान के बाहर चस्पा कर दिया। पुलिस की कार्रवाई को देखकर आरोपी सावेज के पिता सदाकत (50) और महिलाओं ने विरोध किया। घर की महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सदाकत के साथ हाथापाई की जिससे उससे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई।

27 4

जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां से निकल गए। उधर, सदाकत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों व मोहल्लेवासियों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा-प्रदर्शन कर दिया। घर की महिलाओं ने कोतवाली के एक दरोगा पर मामले में फैसले के नाम पर अवैध रुपयों की मांग करने और नहीं देने पर परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार व शामली कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह पुलिस-पीएसी बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों व लोगों को समझाकर शांत किया। देर रात तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था और वार्ता चल रही थी।

दरोगा को हटाने और मुकदमें से नाम निकालने पर समझौता

मोहल्ला कलंदरशाह में कुर्की नोटिस चस्पा करने के दौरान दहशत के चलते सदाकत की मौत के मामले में रात सात बजे तक हंगामा चलता रहा। जानकारी मिलने पर कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन वहां पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। बाद में परिजनों ने इस मामले में मांग रखी कि मुकदमें से सावेज का नाम निकाला जाए, दरोगा को हटाया जाए और मुआवजा दिलवाया जाए। जिसके बाद नाहिद हसन ने अधिकारियों से वार्ता की।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की फाइल निकलवाई जाएगी और यदि युवक दोषी नहीं है तो उसका नाम निकाला जाएगा। साथ ही दोनों अन्य मांगों को भी माना गया है। इस मौके पर विधायक नाहिद हसन समेत महबूब राणा, राशिद पहलवान, डा. मुबारिक अली, भाजपा नेता घनश्याम पारचा, राजकिरण सभासद, बाल्ला, नसीम ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

लड़की बहलाकर ले जाने के मुकदमें में वांछित है सावेज

मृतक सदाकत के परिजनों ने बताया कि 24 अक्टूबर 2019 को गांव लिलौन से एक युवक मुबारिक एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था। लड़की के परिजनों को भी इस बात के बारे में जानकारी थी लेकिन उन्होंने मुबारिक के साथ में सावेज को भी नामजद करते हुए कोतवाली शामली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 1558/19 आईपीसी की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक तभी से सावेज इस मुकदमें में फरार चल रहा था। परिजनों ने बताया कि उनका पीड़ित पक्ष के साथ समझौता हो गया था, जिसके शपथ पत्र पुलिस व कोर्ट में दिए गए। लेकिन, अभी भी पुलिस उक्त मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर रुपयों की मांग कर रही थी। रुपये नहीं देने पर ही उन्हें परेशान किया जा रहा था और आज कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments