Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh Newsयूपी: गर्मी दिखाएगी अपने तेवर, इन जिलों में चलेगी तेज लू

यूपी: गर्मी दिखाएगी अपने तेवर, इन जिलों में चलेगी तेज लू

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कभी बारिश तो कभी गर्मी ने मौसम के मिजाज को बदल के रख दिया है। बीते दिनों जहां मौसम बेहद सुहावना था। वहीं अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, आज शनिवार को आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने गर्मी को देखते हुए एक सूचना जारी कि है।

दरसअल, मौसम विज्ञान ने लखनऊ के बांदा चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले तीन दिन तेज गर्मी व गरमाहट की संभावना जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि,फिरोजाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, कौशांबी, मिर्जापुर, मथुरा, बांदा, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तीन दिन तक लू चलने के आसार हैं।

बता दें कि, लू का तेज असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा दिख सकता है।

- Advertisement -

Recent Comments