Thursday, September 28, 2023
HomeUttarakhand NewsDehradunअलका तिवारी को हिंदी मेधा सम्मान

अलका तिवारी को हिंदी मेधा सम्मान

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: हिंदी की कवयित्री एवं पत्रकार अलका तिवारी को हिंदी पखवाड़े के क्रम में अखिल भारतीय हिंदी मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया।

अखिल हिंदी भारतीय मेधा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्म कांत प्रभात, सुप्रसिद्ध चित्रकार गायक ज्ञानेंद्र कुमार, खुशीराम लाईब्रेरी के चेयरमैन, विजय बंसल पूर्व आईएएस, जगदीश बाबला पर्यावणविद समाज सेवी और राजेश डोभाल “राज” साहित्यकार संयोजक, मेधा विकास परिषद उत्तराखंड ईकाई आदि ने उत्तरीय, श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा अलका तिवारी के योगदान को रेखांकित किया गया।

इस अवसर पर अंजली थापा चित्रकार, पीतांबर तथा आशीष तिवारी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं अर्पित की। इस अवसर पर कवियों ने कविता पाठ किया। जगदीश बाबला ने आभार प्रकट किया।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments