Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसुनील भराला को मिली परिवार समेत हत्या की धमकी, पुलिस ने शुरू...

सुनील भराला को मिली परिवार समेत हत्या की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूपी के श्रम कल्याण बोर्ड परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला व उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। जांच वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आ रहा है। अध्यक्ष ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। जिस पर दौराला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भराला गांव निवासी श्रम कल्याण बोर्ड परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने बताया कि 10 सितंबर को वह गांव स्थित अपने आवास से मथुरा वृंदावन जाने के लिए निकल रहे थे। इस दौरान उनके फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और फोन काट दिया। इसके बाद दोबारा फोन आया और उक्त व्यक्ति अभद्रता करने लगा।

नाम जानने की कोशिश की गई तो उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। फोन करने वाले युवक ने फिर से फोन किया और जांच वापस न लेने पर पंडित सुनील भराला व उनके परिवार को हत्या करने की धमकी दी।

पंडित सुनील भराला ने बताया कि 29 जून को उन्होंने टीटी कंपनी के द्वाराा आवास विकास परिषद गाजियाबाद के द्वारा नियम विरुद्ध जमीन आवंटन करने की मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिस पर एक जांच कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। इसी जांच को वापस लेने को लेकर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने मामाले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की। जिस पर दौराला थाने मेें मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उक्त आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है।

थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नंबर के आधार पर फोन करने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments