- कोतवाल के सामने खाई अपराध न करने की कसम, पत्नी व बच्चों को लाया था साथ
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: खाकी के खौफ के चलते बिजनौर में अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। कभी पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रहे अपराधियों के हौसले वर्तमान में इतने पस्त हो गए है कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना तो दूर की बात वे स्वयं ही थाने आकर अपराध से तोबा करते हुए करने की कसम खाई।
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ग्राम टिक्कोपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर शावेज पुत्र जाहिद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ थाने पहुंचा और शहर कोतवाल नरेन्द्र गौड़ के सामने हाथ जोड़कर भविष्य मेें अपराध नहीं करने की कसम खाने लगा। वह कोतवाल से प्रार्थना करने लगा कि उसके खिलाफ कार्यवाही न की जाए।
जिसपर कोतवाल ने उसे आश्वासन दिया कि यदि वह अपराध नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी और अगर उसने अपराध किया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गौरतबल है कि हिस्ट्रीशीटर शावेज शातिर चोर है और उसपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।