नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही त्वचा का रूखापन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में त्वचा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। अगर शुरू में ही त्वचा का सही से ध्यान नहीं रखा गया तो भरी सर्दी में लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। इस मौसम में लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जो कि त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए बेहद आवश्यक है।
वैसे तो ये त्वचा को काफी लाभ पहुंचाती है, लेकिन यदि इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया, तो ये त्वचा की परेशानी बढ़ा सकती है। इसीलिए हम आपको आज कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको कोल्ड क्रीम खरीदते वक्त रखना है।
स्किन टाइप का ध्यान रखें
कोल्ड क्रीम का चयन करते वक्त भी हर किसी को अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपकी त्वचा सामान्य है तो हल्की और मॉइश्चराइजिंग क्रीम चुनें। रूखी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग क्रीम का चयन करें, जिसमें शिया बटर, ग्लिसरीन या नारियल तेल हो। यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो नॉन-कॉमेडोजेनिक और हल्के फॉर्मूला वाली क्रीम का चयन करें, जो त्वचा के पोर्स को ब्लॉक न करे।
क्रीम की सामग्री को ध्यान से पढ़ें
हर किसी को कोल्ड क्रीम खरीदने से उसकी डीटेल पढ़नी चाहिए। ये जानना बेहद जरूरी है कि कोल्ड क्रीम किन चीजों से बनकर बनी है। कोल्ड क्रीम में ग्लिसरीन, हायल्यूरोनिक एसिड, एलोवेरा जेल, नारियल तेल, जैतून का तेल, बादाम का तेल, विटामिन E और C जैसे तत्व अवश्य होने चाहिए। ध्यान रखें कि कोल्ड क्रीम में सल्फेट्स, पैराबेन्स, और आर्टिफिशियल कलर्स न हो।
मौसम का ध्यान रखें
अभी सर्दी का मौसम चल रहा है, ऐसे में सर्दियों के लिए मॉइश्चराइजिंग क्रीम लें, जोकि आपकी त्वचा की नमी बनाकर रखे। गर्मी वाले मौसम के लिए हल्की और जल्दी सूखने वाली क्रीम बेहतर है। यदि गलत मौसम में कोल्ड क्रीम लगाएंगे तो इससे त्वचा को काफी परेशानी हो सकती है।
पैच टेस्ट करें
कोल्ड क्रीम के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। इसके लिए पहले त्वचा के एक छोटे हिस्से पर टेस्ट करें। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो डॉक्टर से परामर्श करें।
ब्रांड का ध्यान रखें
कई बार लोग पैसे बचाने के चक्कर में किसी भी ब्रांड की क्रीम का चयन कर लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा विश्वसनीय और प्रमाणित ब्रांड्स की क्रीम चुनें। प्राकृतिक और आयुर्वेदिक विकल्प भी अच्छे हो सकते हैं।
खुशबू और टेक्सचर का रखें ध्यान
अगर आपको कृत्रिम सुगंध पसंद नहीं, तो फ्रेगरेंस-फ्री क्रीम का चयन करें। वैसे तो बाजार में कई तरह की सुगंधित क्रीम मिल जाती हैं, जिनसे काफी अच्छी खूशबू आती है। इसके साथ-साथ आप हल्की, चिकनी और आसानी से फैलने वाली क्रीम चुनें।