जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: करण जौहर जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने गॉसिप नेचर के लिए काफी चर्चाओं में रहते है। जिसके लिए उनका खुद का पॉपुलर चैट भी है ‘कॉफी विद करण’ जिसमें वो होस्ट के रूप में नजर आते है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते है और उनकी लाइफ को लेकर काफी खुलासे करते दिखाई देते है। शो के सभी सीजन को लागों से बहुत प्यार मिला है।
अब शो का सीजन आठ फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। इस शो में करण जौहर सेलेब्स से मजेदार गॉसिप करते दिखाई देते हैं करीना-आलिया से लेकर सनी देओल-बॉबी देओल तक सभी शो में कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ और वरुण के धमाल मचाने के बाद अब इसका नया एपिसोड सामने आ गया है।
करण के इस शो के सातवें एपिसोड में कियारा और विक्की कौशल काउच पर बैठे नजर आएं। दोनों स्टार्स ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए है।
करण ने विक्की से पूछा कि कटरीना को कब प्रपोज किया था? विक्की ने शरमाते हुए खुलासा किया कि शादी से एक दिन पहले होटल में घुटनों के बल बैठकर कटरीना को प्रपोज किया था। अभिनेता ने कहा, ‘मैंने शादी के एक दिन पहले अपने दोस्तों और परिवारों के आने से पहले होटल में घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया था।
मुझे हर किसी ने चेतावनी दी थी कि यदि आप प्रपोज नहीं करते हैं, तो आपको पूरे जीवन सुनने के लिए तैयार रहना होगा। फिर करण जौहर ने विक्की से पूछा कि आपकी पत्नी आपको किन नाम से बुलाती हैं? इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि कटरीना उन्हें तीन नामों से बुलाती हैं।
विक्की ने कहा, ‘कटरीना मुझे तीन नाम से बुलाती हैं। अक्सर वे ‘बूबू, बेबी और ऐ’ कहकर मुझे पुकारती हैं।’ उनके इस जवाब को सुनकर करण और कियारा दोनों जोर-जोर से हंसने लगे।
विक्की ने यह भी बताया कि शादी से पहले कटरीना की फैमिली को उन्होंने कैसे इंप्रेस किया। अभिनेता ने बताया कि वे कटरीना के भाई-बहनों और मां से पहली बार शादी से ठीक एक हफ्ते पहले मिले थे, जब वे मुंबई आए थे।
विक्की ने कहा, ‘मैं कटरीना की फैमिली से शादी के एक हफ्ते पहले मिला था, जब वे मुंबई आए थे। उनकी फैमिली को मैंने अपने डांसिंग टैलेंट का इस्तेमाल करके इंप्रेस किया था। मेरे डांसिंग की काफी तारीफ हुई थी।’
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1