जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक विमान दुर्घटना की खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई है और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। बता दें कि यह एक परीक्षण उड़ान थी और विमान में महिला, उसकी बेटी और पायलट ही सवार थे।
Indian-origin woman killed, daughter and pilot injured in plane crash in US
Read @ANI Story | https://t.co/0Btcau57eQ#planecrash #US #IndianOrigin pic.twitter.com/LMRiidld11
— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान के दौरान जब विमान लॉन्ग आइलैंड होम्स के ऊपर उड़ान भर रहा था तो पायलट ने विमान में धुआं उठते देखा। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना नजदीक के रिपब्लिक एयरपोर्ट को दी। हालांकि जब तक विमान एयरपोर्ट तक पहुंचता, विमान में आग लग गई, जिसमें रोमा गुप्ता की मौत हो गई और बेटी और पायलट गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल रीवा की आग में झुलसने के कारण हालत गंभीर है।